Font Size
नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरान पीएम कुवैत के अमीर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।
विदेश दौरे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुवैत दौरे के दौरान वे वहां के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया है कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के राजनयिक व व्यापारिक संबंधों में और मजबूती आएगी।