18 दिसंबर से शुरू होगी HR 98U सीरीज : एसडीएम

Font Size

गुरूग्राम, 16 दिसंबर। बादशाहपुर के एसडीएम एवं वाहन पंजीकरण के लिए अधिकृत रजिस्ट्रिंग अथॉरिटी अंकित कुमार चौकसे ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार 18 दिसंबर से HR 98U नई सीरीज शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि इस नई सीरीज में अपने वाहनों का पंजीकरण करवाने के इच्छुक व्यक्ति 18 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं।


जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त सीरीज में नम्बर लेना है तो वह ऑनलाईन प्रक्रिया को अपनाते हुए URL/Site https://fancy.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर e-auction के द्वारा HR-98U सीरीज में नम्बर ले सकता हैं।
000

You cannot copy content of this page