हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार लगातार आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर

Font Size

– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित समाधान शिविरों में सोमवार को आई 53 शिकायतें
– संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिए गए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश

गुरुग्राम, 11 नवम्बर। हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत लगातार आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में आम नागरिक प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक निगम कार्यालय में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिविर में आमजन की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनने के साथ ही मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित किए जा रहे चारों समाधान शिविरों में 53 शिकायतें आई हैं। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन शिकायतों का तुरंत समाधान होना है, उन्हें तुरंत करवाएं तथा जिनमें समय लगना है, उनकी समय सीमा निर्धारित करके तेजी से कार्य शुरू किया जाए।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में 22 अक्टूबर से प्रत्येक कार्य दिवस प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चारों जोन में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जोन-1 व जोन-2 के लिए सिविल अस्पताल के सामने स्थित पुराने निगम कार्यालय में, जोन-3 के लिए सेक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में तथा जोन-4 के लिए सेक्टर-34 स्थित मुख्य कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं।

You cannot copy content of this page