डीएलएसए नवंबर में आयोजित करेगा कानूनी जागरूकता शिविर

Font Size

गुरूग्राम, 11 नवंबर। जिला में आम नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण(डीएलएसए) द्वारा नवंबर माह में विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीएलएसए
के सचिव एवं सीजेएम रमेश चंद्र ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कानूनी जागरूकता शिविरों का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है। यह तभी संभव है जब लोगों को अपने अधिकारों की पूर्ण जानकारी होगी।

रमेश चंद्र ने बताया कि इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर में प्रातः 9 से 10 बजे, संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कार्टरपुरी व असंगठित कामगारों के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में 27 नवंबर को प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक,
इसी क्रम में एसिड अटैक के पीड़ितों को लीगल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 नवंबर को सदर बाजार में प्रातः 9 बजे से,
उन्होंने बताया कि तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित के लिए 25 नवंबर को बस स्टैंड पर प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक,
मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 27 नवंबर को प्रातः 9 बजे दीपाश्रम में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार से गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन विषय पर 27 नवंबर को आरुषि होम में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

You cannot copy content of this page