नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के बीच 28 अक्टूबर को हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच सात विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौते किए गए। इससे पूर्व दोनों देशों के प्रमुखों ने संयुक्त रूप से सी 295 एयरबस के उत्पादन के लिए बड़ोदरा में टाटा एअरबस संयुक्त उद्यम उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया। यह संयुक्त उद्यम लगाने का समझौता वर्ष 2012 में किया गया था जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में किया था। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान आठ महत्वपूर्ण कदम उठाए गए जिसका दोनों देशों की पार्टनरशिप और रणनीतिक संबंधों पर दूरगामी असर पड़ेगा। स्पेन और भारत के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता बड़ोदरा स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस में आयोजित की गई जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज का स्वागत किया।
दोनों देशों के बीच हुए समझौते और क्रियान्वयन :
1.
वडोदरा में सी 295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का संयुक्त उद्घाटन, जिसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने एयरबस स्पेन के सहयोग से बनाया है।
2.
रेल परिवहन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
3.
सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता पर समझौता
4.
वर्ष 2024-2028 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम
5.
वर्ष 2026 को भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और एआई वर्ष के रूप में घोषित किया गया
6.
बेंगलुरू में स्पेनिश वाणिज्य दूतावास की स्थापना और बार्सिलोना में भारतीय वाणिज्य दूतावास के संचालन की घोषणा
7.
भारत और स्पेन में पारस्परिक निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए डीपीआईआईटी इंडिया और स्पेन में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश महानिदेशालय, अर्थव्यवस्था, व्यापार और व्यवसाय मंत्रालय में फास्ट ट्रैक तंत्र की स्थापना।
8.
ऑडियो विजुअल सह-निर्माण समझौते के तहत संयुक्त आयोग का गठन