सरस मेले में के सफल आयोजन में सहभागी बनेगी आरडब्ल्यूए, एनजीओ व औद्योगिक संस्थान

Font Size

गुरूग्राम, 10 अक्टूबर। सरस मेले में फुटफॉल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न इनिशिएटिव लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा ने डीसी निशांत कुमार यादव व एडीसी हितेश कुमार मीणा के साथ जिला की विभिन्न आरडब्ल्यूए, एनजीओ व औद्योगिक संस्थान के साथ बैठक कर मेले में सहयोग का आह्वान किया।

संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार का आयोजन तभी सफल हो सकता है जब संबंधित क्षेत्र के आमजन के बीच आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार हो। ऐसे में जिला में स्थित सभी आरडब्ल्यूए, एनजीओ व औद्योगिक संस्थान इसमे महती भूमिका निभाने में सहयोग करें। जिस पर उपस्थित सभी संबंधित संस्थानों के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मेले के सफल आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए।

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान के मार्केटिंग विभाग के अधिकारी चिरंजी लाल कटारिया ने कहा कि सरस के माध्यम से करोड़ों महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध हुए हैं और सरस ने देश के समक्ष महिला स्वावलंबन में एक मिसाल पेश की है।

You cannot copy content of this page