गुरूग्राम आईटीआई में जॉब मेला 18 व 29 अक्तूबर को

Font Size

जिला की किसी आईटीआई से पास हुए युवा दे सकते हैं इंटरव्यू

गुरूग्राम, 16 अक्तूबर। सेक्टर-14 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 18 अक्तूबर और 29 अक्तूबर को शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरकारी व प्राइवेट संस्थान में आईटीआई पास युवाओं को रोजगार दिलवाया जाएगा।

आईटीआई के प्रिंसिपल जेपी यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जॉब मेले में आईटीआई पास युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। गुरूगाम जिला में स्थित सभी आईटीआई संस्थान से पास आउट हुए छात्र-छात्राएं इस जॉब मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में अप्रेंटिसशिप के लिए आईटीआई पास युवाओं की आवश्यकता है तो वे अपनी डिमांड आईटीआईगुड़गांटीसीपीसी एट द रेट जीमेल.कॉम पर भिजवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निजी कंपनियों के अधिकारियों को भी इस जॉब मेले में आमंत्रित किया जाएगा। जिससे कि वे अपनी उत्पादन ईकाईयों में युवाओं को रोजगार दे सकें। यह जॉब मेला राष्ट्रीय शिक्षुता अधिनियम की पालना के लिए आयोजित किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page