-मतदान की शपथ दिलवाई विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को
गुरूग्राम, 27 सितंबर। मतदाताओं को 5 अञ्चतूबर के दिन विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए स्वीप टीमें आम जन के बीच जाकर उन्हें मतदान की प्रेरणा दे रही हैं।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि आज गांव टीकली के श्री चित्रगुप्त स्कूल में सिविल डिफेंस की टीम ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ के सदस्यों को मतदान का महत्व बताया। टीम ने बताया कि एक-एक वोट चुनाव में अमूल्य होता है। कोई भी मतदाता में यह ना सोचे कि उसके एक वोट डालने से चुनाव पर कोई फर्क पडऩे वाला नहीं है। किसी उम्मीदवार की एक वोट से हार भी हो सकता है और एक वोट से वह जीत भी सकता है। इसलिए मतदान के महत्व को समझें और पांच तारीख को वोट डालने के लिए बूथ पर अवश्य जाएं। इस अवसर पर विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को मतदान की शपथ दिलवाई गई।
मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में स्कूल निदेशक सुरेश कुमार, संगीता, रंजनदास इत्यादि मौजूद रहे। सिविल डिफेंस के समन्वयक मोहित ने बताया कि टीकली के साथ अखलीमपुर, पलड़ा, गैरतपुर बास में स्वीप की और भी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।