अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने नगर निगम इको हाट का किया अवलोकन

Font Size

–  एनजीओ व कई स्कूलों ने वेस्ट-टू-आर्ट कंसेप्ट का दिया सन्देश 

– मिट्टी से बने बर्तन, कपड़े व जूट के बैग से संबंधित स्टॉलों के माध्यम से जीरो वेस्ट गुरुग्राम का किया प्रदर्शन 

– रिड्यूस, रीयूज एवं रीसायकल सहित स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक 

गुरुग्राम, 26 सितंबर। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत ङ्क्षसह ने वीरवार को गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित इको हाट का अवलोकन किया। यहां पर विभिन्न एनजीओ व स्कूलों द्वारा वेस्ट-टू-आर्ट, मिट्टी से बने बर्तन तथा कपड़े व जूट के बैग से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने सभी स्टॉलों पर सजाए गए सामानों को देखा तथा विस्तार से जानकारी ली। उनके साथ डाइट प्रिंसिपल जितेंद्र खत्री भी मौजूद रहे। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन एक ओर जहां जीरो वेस्ट गुरुग्राम के लक्ष्य को हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को वेस्ट मैटेरियल से बनी खूबसूरत वस्तुओं का इस्तेमाल करने करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन आज के समय की महत्वपूर्ण जरूरत है।

इसके लिए हम सभी को संयुक्त रूप से एक साथ आकर ही समाधान निकालना होगा। उन्होंने कचरे के तीन सिद्धांतों अर्थात रिड्यूस, रियूज व रिसायकल के बारे में भी स्कूली बच्चों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि हम कम से कम कचरा उत्पन्न करें। इसके साथ ही कचरे में कई ऐसी वस्तुएं हैं, जिनका हम पुन: इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी वस्तुओं को बेवजह कचरे में ना डालें। उन्होंने कचरे को अलग-अलग करके उसका सही ढंग से निष्पादन करने बारे भी स्कूली बच्चों के साथ चर्चा की।

अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने नगर निगम इको हाट का किया अवलोकन 2इको हॉट में कलर कोड फाऊंडेशन, बुलंद आवाज कपड़ा थैला बैंक, असमी फाऊंडेशन, जैव इंडिया, नवकृति क्रॉफ्ट, सेल्फ इंट्रैस्ट, एन के क्रॉफ्ट, हैंडलूम फैब्रिक कंपनी, कांता महिला स्वयं सहायता समूह, टीन्स ऑफ गॉड, ब्लू बेल्स स्कूल और ज्ञान देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा वेस्ट-टू-आर्ट थीम, मिट्टी से बने बर्तन, कपड़े व जूट के बैग सहित अन्य खूबसूरत वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम गुरुग्राम की सलाहकार डा. अनिता फलसवाल व सुरभि राठौर, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, स्वाति सिंह, सारिका, आयुष जैन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम में एनजीओ व स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गए अलग-अलग वस्तुओं के स्टाल सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एक ओर जहां विभिन्न क्षेत्रों की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों, मार्केट क्षेत्रों, पार्कों आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके स्वच्छता शपथ दिलाई जा रही है।अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने नगर निगम इको हाट का किया अवलोकन 3

You cannot copy content of this page