प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Font Size

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें अधिवेशन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच विशिष्‍ट और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, तथा विकास साझेदारी, जलविद्युत सहयोग, लोगों के बीच आपसी संबंध और भौतिक, डिजिटल तथा ऊर्जा के क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने सहित विविध क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने नेपाल को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाला 101वां देश बनने पर बधाई दी, तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौती के प्रति क्षेत्रीय प्रतिक्रिया के महत्व को रेखांकित किया।

नेपाल भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के तहत उसका प्राथमिकता वाला साझेदार है। यह बैठक हमारी पड़ोसी प्रथम नीति को आगे बढ़ाने के लिए भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखती है।

You cannot copy content of this page