– नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने इंजीनियरिंग विंग को जारी किए आदेश
गुरुग्राम, 11 जुलाई। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने इंजीनियरिंग विंग को आदेश जारी करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए ली जाने वाली संतोषजनक रिपोर्ट स्पष्ट होनी चाहिए।
जारी आदेशों के अनुसार आरडब्ल्यूए, सिटीजन सुपरवाईजरी कमेटी या अन्य निवासियों द्वारा विकास कार्यों के संबंध में दी गई संतोषजनक रिपोर्ट का प्रारूप अधूरा है। सभी कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में भुगतान के लिए प्रस्तुत सभी बिलों के साथ संतोषजनक रिपोर्ट पूरी तरह से स्पष्ट होनी चाहिए।
इसमें कार्य का नाम, ठेकेदार का नाम, पता और संपर्क नंबर, संतोषजनक रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति का नाम, पूरा पता, संपर्क नंबर तथा उनका पहचान प्रमाण पत्र जिसमें पता भी दर्शाया गया हो शामिल होना चाहिए। इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है तथा अगर भविष्य में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।