फर्जी ई मेल से सावधान ! दिल्ली पुलिस , सीबीआई व आई बी के अधिकारियों के हैं हस्ताक्षर

Font Size

नई दिल्ली :  जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाजों द्वारा लोगों को ठगने के लिए अनगिनत फर्जी और जाली ई-मेल भेजी गई हैं। इस तरह की फर्जी ईमेल में एक पत्र भी संलग्न है जिस पर संदीप खिरवार, एडीजी, साइबर अपराध एवं आर्थिक अपराध, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, नई दिल्ली और अनुपम प्रकाश, संयुक्त सचिव (कोफेपोसा), केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) के नाम एवं हस्ताक्षर हैं, और इसके साथ ही सीईआईबी, खुफिया ब्यूरो और साइबर सेल, नई दिल्ली के मुहर और लोगो भी हैं।

उक्त पत्र में इस तरह की ई-मेल प्राप्त करने वालों पर बाल अश्लीलता, बाल यौन शोषण, साइबर अश्लीलता, अश्लील सामग्री, यौन ग्रूमिंग, इत्‍यादि के आरोप लगाए गए हैं। जालसाजों ने संलग्नक के साथ उपर्युक्त फर्जी ई-मेल भेजने के लिए अलग-अलग ई-मेल पते का उपयोग किया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। आम जनता के संदर्भ के लिए फर्जी पत्र की एक प्रति नीचे दी गई है।

इस तरह की किसी भी ईमेल को प्राप्त करने वाले व्‍यक्ति‍ को धोखाधड़ी के इस तरह के प्रयास के बारे में पता होना चाहिए। आम जनता को सूचित किया जाता है कि संलग्नक युक्‍त इस तरह की किसी भी ईमेल का जवाब कतई नहीं दें और इस तरह के मामलों की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन/साइबर पुलिस स्टेशन को दी जा सकती है।

फर्जी ई मेल से सावधान ! दिल्ली पुलिस , सीबीआई व आई बी के अधिकारियों के हैं हस्ताक्षर 2

Leave a Reply

You cannot copy content of this page