गुरूग्राम। गुरुग्राम विवि.के विधि विभाग के छात्रों को इंटर्नशिप के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने देश की प्रतिष्ठित लॉ फर्मों इंडिया ज्यूरिस, लखन पाल मंगला एंड कंपनी, के.एम.एस लॉ फर्म, के साथ एमओयू किया। जो विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद होगा ।
इस करार पर गुरुग्राम विवि की तरफ से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, के.एम.एस लॉ फर्म की ओर से निदेशक विकास वर्मा,लखन पाल मंगला एंड कंपनी की तरफ से मैनेजिंग पार्टनर अतुल मंगला और इंडिया ज्यूरिस (लॉ फर्म ) की तरफ से मैनेजिंग पार्टनर समीर रस्तोगी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस करार के तहत विधि छात्रों को इंटर्नशिप के माध्यम से वकालत करने के लिए तैयार किया जाएगा।
इसके लिए जीयू के छात्रों को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, चंडीगढ़ में बड़े अधिवक्ताओं के चैंबर के साथ जोड़ा जाएगा और वहीं उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत छात्रों को अदालतों और मुकदमेबाजी से परिचित करवाया जाएगा , छात्र कानून की विभिन्न धाराओं में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे ।
कुलपति ने बताया कि इस एमओयू के तहत इंडिया ज्यूरिस फर्म स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया और उसके लिए नीतिगत ढांचे में विश्वविद्यालय का मार्गदर्शन करेगी । इस मौके पर प्रो.राकेश योगी, प्रो. श्वेता बजाज, डॉ. रेनू चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत बजाज भी उपस्थित रहे ।