बागवानी विभाग द्वारा गांव ताजनगर में जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन
सेमिनार में प्रगतिशील किसानों ने मशरूम तथा मधुमक्खी पालन से संबंधित उत्पादों और संरक्षित खेती के उत्पादों के लगाए स्टाॅल
गुरूग्राम, 29 फरवरी। बागवानी विभाग गुरूग्राम द्वारा गांव ताजनगर में एमआईडीएच स्कीम के तहत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि एडीसी हितेश कुमार मीणा तथा मुख्य अतिथि मिशन निदेशक बागवानी विभाग हरियाणा डाॅ. रणबीर सिंह द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम में चार सौ के करीब किसानों की सहभागिता रही।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि बागवानी की खेती छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है। किसान पारंपरिक खेती को छोड़ कर फसल विविधीकरण के तहत बाजार की मांग के अनुरूप फसलों का उत्पादन कर सीधे तौर पर अपनी आमदनी बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग ने किसानों को नए बागों की स्थापना, सब्जी की कास्त, खुंभी की खेती, मधुमक्खी पालन के क्षेत्र विस्तार के लिए सहायता प्रदान करता है। योजना आधारित खेती जैसे उच्च स्तरीय खेती अब मुख्य रूप से किसान छोटी औद्योगिक इकाईयां लगा सकते है। वहीं, इसके साथ-साथ बढ़े स्तर की यूनिट जैसे खुंभी उत्पादन की वातानुकूलित यूनिट, कोल्ड स्टोर, फल पकाने का चैंबर, प्याज भंडारण ग्रह आदि के लिए भी तकनीकी मदद एवं अनुदान प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि एवं बागवानी विभाग हरियाणा के मिशन निदेशक डाॅ. रणबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने कहा कि बागवानी फसलों जैसे बाग, सब्जी, फूल, खुंभी, शहद, सुंगधित पौधे, आदि से संबंधित छोटे उद्योगों की छोटी यूनिट लगाने में विभाग द्वारा किसानों को मदद दी जाती है। इसके तहत बागवानी विभाग किसानों की बागवानी फसलों से संबंधित छोटे उद्योग स्थापित करने में तकनीकी मदद के अलावा अनुदान भी प्रदान करता है।
कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी नेहा यादव द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि तथा अन्य विभागों से आए अधिकारियों का स्वागत किया गया। साथ ही बागवानी विभाग से जुड़ी सभी स्कीमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बागवानी किसानों को बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को दोगुना करने के बारे में प्रेरित किया गया, ताकि किसान बागवानी फसल अपनाकर क्षेत्र में एक नई मिशाल पेश कर सकें।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाई गई थी। प्रगतिशील किसानों द्वारा बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को जिस तरह बढ़ाया गया इस बारे में अपने विचार सांझा करते हुए अन्य किसानों को भी बागवानी फसलें अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में नेचुरल फार्मिंग करने वाले किसान यशपाल खोला प्रगतिशील किसान रतनलाल, कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर से डॉक्टर कविता बिष्ट, किसान क्लब के चेयरमैन राव मान सिंह, मधुमक्खी पालन के प्रगतिशील किसान प्रवीण कुमार, सरपंच ताजनगर शिवताज सिंह, नम्बरदार रोहताश सिंह, एचडीओ डॉ पुष्पेंद्र राजपूत व डॉ अरविंद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।