Font Size
पुलिस लाइन्स में नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
गुडग़ांव, 11 सितंबर। हरियाणा के लोक निर्माण मंंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुडग़ांव के पुलिस लाइन्स में लगभग 5 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से तैयार नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंनें प्रशासनिक भवन के प्रांगण में पौधारोपण कर जनसाधारण को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर उनके साथ सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद थे।
लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को नए प्रशासनिक भवन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस के कर्मचारी सप्ताह के सातों दिन मेहनत से काम करते हैं जिसे समझते हुए मनोहर सरकार ने उन्हें सप्ताह में एक दिन का अवकाश देना शुरू किया है। यही नहीं, पुलिस कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा के प्रबंध भी किए जा रहे हैं ताकि वे अपने परिवार के साथ रह सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार का दिखने वाला चेहरा होता है। पुलिसकर्मी जनहित में जनभावना से काम कर लोगों मे लोकप्रियता हासिल करें और प्रत्येक कर्मचारी संकल्प करें कि वह अब और अधिक सत्यनिष्ठा और जनहित की भावना से प्रेरित होकर ड्यूटी निभाएगा।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बोलते हुए कहा कि हम सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए साल में कम से कम एक बार पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने तीज त्यौहारों या जन्मदिवस पर पौधारोपण करें तो हम आने वाली पीढ़ी को सुनहरा भविष्य दे सकते है।
यह प्रशासनिक भवन लगभग 42 हज़ार 338 स्क्वेयर फीट एरिया में बनाया गया है जोकि दो साल में बनकर तैयार हुआ है। यह बिल्डिंग चार मंजिला तैयार की गई है। इस बिल्डिंग के ग्राऊंड फ्लोर पर रोजनामचा बनाया गया है। इसके अलावा, टीएचसी, टायलेट, टीयर गैस स्टोर, आम्र्स कोट बनाया गया है।
इसकी प्रथम तल पर डीएसपी रूम, आरआई रूम, सीडीआई रूम, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर रूम, कान्फेंसिंग हाल बनाए गए है। बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर हॉल, रिक्रिएशन, कैन्टीन, सीएचसी ऑफिस तथा फोटोग्राफी कक्ष बनाया गया है।
तीसरी मंजिल पर लगभग 80 लोगों के लिए रिहायश बनाई गई है। इमारत में प्रवेश द्वार तथा सीढिय़ों पर ग्रीन मारबल फ्लोरिंग बनाई गई है। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, गुडग़ांव उत्तरी के एसडीएम सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त हैडक्वार्टर विक्रम कपूर सहित कई गणमान्य अधिकारीगण मौजूद थे।