15 दिन में मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आख़री बजट पेश करेगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

Font Size

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 15 दिन में मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आख़री बजट पेश करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर साझा एक पोस्ट के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति को बदहाल बताया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पोस्ट में कहा है कि :

देश के परिवारों की बचत 50 साल में सबसे न्यूनतम स्तर पर है। ये GDP के अनुपात में 5.1% पर आ गिरी है।

जबकि सरकार का कुल क़र्ज़ (राजकोषीय घाटा — केन्द्र सरकार : 5.9%, राज्य : 3.1%) क़रीब 9% तक रहने का आकलन है।

उन्होंने कहा है कि इस हिसाब से पता चलता है कि देश के परिवार जितना बचा रहे हैं, उससे अधिक तो अकेले सरकार को क़र्ज़ लेना होगा।यही सबसे खतरनाक पक्ष है।

IMF के मुताबिक़ Debt to GDP Ratio 60% होना चाहिये, पर वह अभी 81% पर है, और IMF ने इसपर चेतावनी भी दी है, जिसे मोदी सरकार ने आदतन तरीक़े से नकारा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह कहते हुए दावा किया है कि भारत सरकार क़र्ज़ के चक्रव्यूह में लगातार फँसती जा रही है। कहीं ये ना हो कि विश्व की कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तरह हमारी अर्थव्यवस्था और देश का भविष्य दोनों कुचक्र में उलझकर बड़ी मुसीबत में पड़ जाएँ।

मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए उनका कहना है कि मोदी सरकार ज़्यादा ख़र्च करने का ढिंढोरा पीटती है, पर असलियत यह है कि 15 मंत्रालयों ने अब तक पिछले बजट का केवल 17.8% ही ख़र्च किया है। इसमें MSME, पेट्रोलियम, सिविल एवियेशन, फ़ूड प्रोसेसिंग, कॉरपोरेशन, अल्पसंख्यक, पूर्वोत्तर मंत्रालय शामिल हैं। विज्ञापनी तमाशों के शोरगुल से सच छिप नहीं सकता।

You cannot copy content of this page