नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी की इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी ने लोकसभा चुनाव 2024 की दृष्टि से चुनावी घोषणा पत्र के लिए आम लोगों से सुझाव मांगने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए पार्टी ने आज एक वेबसाइट लांच की जबकि एक ईमेल भी जारी की गई। इस कमेटी की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता टी चिदंबरम है जबकि संयोजक के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री टी एस सिंह देव को मनोनीत किया गया है। इनके अलावा कमेटी में 15 सदस्य मनोनीत किए गए हैं जो अलग-अलग राज्यों के लोगों से विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण मुद्दों की पहचान करेंगे।
यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कमेटी के सभी 15 सदस्यों को अलग-अलग राज्यों में विचार विमर्श की दृष्टि से जिम्मेदारियां दी गई हैं। सभी सदस्यों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र आम लोगों का घोषणा पत्र होगा। इसलिए हमारी कमेटी देश के विभिन्न राज्यों में आम लोगों से अधिक से अधिक सुझाव संकलित करने की कोशिश में जुट गई है। उन्होंने कहा कि क्योंकि चुनाव में अब काफी कम वक्त रह गया है, उनके पास इस प्रकार की एक्सरसाइज के लिए भी कुछ ही सप्ताह बच्चे हैं इसलिए लोगों के सुझाव संकलित करने का एकमात्र महत्वपूर्ण माध्यम आम लोगों से संपर्क साधना होगा।
पी चिदम्बरम ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में कम से कम दो दो पब्लिक कंसल्टेशन प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे। कमेटी के प्रत्येक सदस्य को दो राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अपने संबंधित राज्यों में इसके लिए तिथि निर्धारित करने में जुट गए हैं। इसमें लोगों को आमंत्रित करने और आयोजन स्थल का निर्धारण भी किया जा रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज लोगों से सुझाव मांगने के लिए दो और मध्यम की लांचिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से एक ईमेल जारी की जा रही है जिसके माध्यम से पूरे देश के लोग कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के लिए अपना सुझाव विविध विषयों पर भेज सकेंगे। उन्होंने देश के लोगों से अपने सुझाव भेजने का आह्वान किया साथ ही अधिकतम सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई जिसके माध्यम से भी आम लोग अपना सुझाव भेज सकेंगे । इस वेबसाइट में अलग-अलग विषयों के लिए अलग सुझाव भेजने की व्यवस्था होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विशेष कर देश के युवाओं, किसानों , श्रमिकों एवं अलग-अलग क्षेत्र के प्रोफेशनल्स से कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के लिए जारी किए गए माध्यमों से अपने सुझाव भेजने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों के सहयोग से ही यह आम लोगों का घोषणा पत्र बन सकेगा।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक टी एस सिंह देव ने कहा कि समिति के अलावा सभी प्रदेशों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और सी एल पी लीडर्स को भी ब्लॉक स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव संकलित करने को कहा गया है। उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों से भी अपने व्यक्तिगत सुझाव और मीडिया हाउसों से भी अपने सुझाव देने की अपील की।
पत्रकार वार्ता में पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लोगों के सुझाव संकलित करने के लिए पार्टी की ओर से लॉन्च की गई वेबसाइट आवाज भारत की awajbharatki.in के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग विषयों से संबंधित अपने सुझाव दे सकते हैं जबकि ईमेल [email protected] के माध्यम से भी अपने सुझाव भेज सकते हैं।