Font Size
नागरिक सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे जिले के उपभोक्ता
गुरुग्राम। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार जिला गुरुग्राम में प्रत्येक उपमण्डल में दो-दो बसंत मेलो का आयोजन किया जाएगा। इन मेलो के सफल आयोजन के लिए आज उपायुक्त हरदीप सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 से 17 फरवरी तक गुरुग्राम जिला में 6 स्थानों पर बसंत मेलो का आयोजन किया जाएगा। इसमें 3 फरवरी को सोहना, 7 फरवरी को पटौदी, 8 फरवरी को मानेसर, 13 फरवरी को फरूखनगर, 15 फरवरी को दौलताबाद तथा 17 फरवरी को भौंडसी में बसंत मेले आयोजित होंगे। इन मेलो में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढावा देने के साथ-साथ आम जनता को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जा रही सभी नागरिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
उपायुक्त हरदीप सिंह ने कहा कि इन बसंत मेलो में ड्राईविंग लाईसेंस, राशन कार्ड, डोमीशाईल सर्टिफिकेट बनाने, जाति प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, नए बिजली कनैक्शन जारी करने, बिजली का मीटर बदलवाने, पेयजल कनैक्शन देने आदि के आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा मेला स्थल पर स्टाल लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ हैल्थ चैकअप तथा दांतो को चैक करने के कैम्प भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा, जिन लोगों ने अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनावाए हैं उनके आधार एनरोलमेंट की सुविधा भी मेले में उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही जिन लोगों के बैंक खाते नहीं खुले हैं, उनके खाते खोलने की प्रक्रिया भी की जाएगी। किसानों के खेतों की मिट्टी टैस्ट करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी मेले में जारी किए जाएंगे और पशुओं के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी। यही नहीं, जिन लोगों के अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं या उनमें त्रुटियां है, उसके लिए भी आवेदन बसंत मेले में प्राप्त किए जाएंगे। मेले में इंतकाल दर्ज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ राज्य सरकार के विभागों तथा संस्थाओं द्वारा तैयार उत्पाद भी लोगों को मेले में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वीटा के उत्पाद जैसे दूध, घी आदि, हैफेड के उत्पाद जैसे चीनी, कच्ची घानी का तेल, चावल आदि तथा खाद व उन्नत बीज आदि भी लोग मेले में खरीद सकेंगे। उपायुक्त ने कहा कि मेले में नागरिक सेवाओं की फीस तथा उत्पादों आदि की अदायगी कैशलैस अथवा डिजिटल माध्यम से करनी होगी।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह, पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार, नगराधीश अल्का चौधरी, गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम सुशील सारवान, गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश कुमार, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, क्षेत्रिय यातायात प्राधिकरण के सचिव त्रिलोक, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी सुरेखा यादव सहित जिला के सभी कार्यालयों के प्रमुख, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।