अति पिछड़ों को राजनैतिक हिस्सेदारी : रामकिशन

Font Size

हांसी : आज प्रजापति धर्मशाला जींद राड़ हांसी में सामाजिक न्याय मोर्चा के तत्वाधान में एकता सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामकिशन सैन राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय मोर्चा ने कहा कि पिछड़े वर्ग की छोटी-छोटी जातियों को इक_ा कर मोर्चा एक शक्तिशाली जमात बनाने का काम कर रहा है। हम गांव के अन्तिम छोर के व्यक्ति के दुख-सुख में सरीख होकर उनको एक सूत्र में बांधकर समाज की मुख्य धारा में मिलाने का काम कर रहे है। 70 साल की आजादी के बाद भी आज तक किसी पार्टी व नेता ने इस जमात की सुध नही ली बल्कि 1993 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इन्दिरा साहनी बनाम भारत सरकार के फैसले के बाद जो 27 प्रतिशत कोटा निर्धारित हुआ था उसमें भी इस जमात को कोई हिस्सेदारी नही मिली है। मोर्चा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को अपना 18 मांगों के ज्ञापन में मुख्यत: इस बात को रखा है कि पंचायत राज से लेकर विधानसभा व लोकसभा में एस सी/एस टी के पैर्टन पर 27 प्रतिशत कोटा दिया जाए। ओबीसी कोटे का कर्पूरी फ ार्मूला लागू कर श्रेणी विभाजन किया जाए। एडहॉक/डी सी रेट/एकल भर्तियो में भी 27 प्रतिशत कोटा दिया जाए। क्रीमी लेयर पर आए नोटिफि केशन को हरियाणा सरकार तुरन्त निरस्त करे। नौकरी में खाली पड़े बैकलॉग को तुरन्त भरा जाए। मुख्य वक्ता राजकुमार छीपा, पूर्व जज राजस्थान व मार्गदर्शक संरक्षक एंव अध्यक्ष मण्डल ने कहा कि ओबीसी समाज ने अपने हकों की हिफाजत व राजनैतिक हिस्सेदारी पाने के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में मदद की थी। आज ओबीसी समाज माननीय नरेन्द्र मोदी से अपनी राजनैतिक हिस्सेदार की मांग कर रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों का निर्णय अति पिछड़ा वर्ग ही करेगा। सम्मेलन के अध्यक्ष एडवोकेट राम चन्द्र प्रजापति ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग आज एक जाति नही जमात बन गया है और विश्वास दिलाया कि प्रजापति समाज अपनी पूरी ताकत के साथ इस जमात को मुकाम तक पहुंचाने के लिए बराबर की लड़ाई लड़ेगा। आज इस बात की जरूरत है कि हमें गांव-गांव जाकर मोर्चा के मिशन चलो गांव की ओर को गांव के अन्तिम व्यक्ति तक जोडऩा पड़ेगा। मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दरियाव सिंह कश्यप, महासचिव कालू सोनी, महासचिव एडवोकेट राजबीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतबीर प्रजापति, उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, रामदिया प्रजापति, संगठन सलाहकार सुखबीर प्रजापति, मुण्डहाल के सरपंच विजयपाल रोहिल्ला व एडवोकेट राजेश जांगड़ा प्रदेश अध्यक्ष लीगल सैल, महेन्द्र पांचाल, ओम प्रकाश प्रजापति प्रदेश प्रचार मंत्री की टीम ने यह शपथ ली की इस मिशन को हरियाणा के गांव-गांव व गली-गली तक पंहुचाने में अपनी जान की बाजी लगा देंगे। इस सम्मेलन में मुख्यत: सुनील सैन, बुद्वराम कश्यप, महेन्द्र पांचाल प्रधान पिछड़ा वर्ग, मा0 रघुवीर सिंह, सतबीर सिंह, भीम ठाकुर फ ौजी, सुभाष सोनी, दीवान सिंह, प्रेम सिंह, रोहताश कश्यप, नवीन ठाकुर युवा नेता, धारू राम प्रजापति, दीपक सोनी, सुभाष चन्द्र फौजी, काला जांगड़ा, जगदीश जांगड़ा, कर्ण सिंह सोनी आदि सम्मिलित रहे।

You cannot copy content of this page