फरीदाबाद , 11 सितम्बर (निस) : तिगांव रोड स्थित साईधाम में रविवार को जिला भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष अनीता शर्मा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान साई भजन व भण्डारे का आयोजन भी किया गया। कलाकारों द्वारा कर्ण प्रिय भजनों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन गायिका मोनिका ने (मेरे घर के आगे साईनाथ तेरे मंदिर बन जाये), चंगे चाहे माडे हालत विच रखी मैंनू मेरे मालिक औकात विच रखी अन्य मनभावन भजनों की प्रस्तुति दी। साई भक्तों को सम्बोधित करते हुए साइधाम के अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि एक भव्य व विशाल साई मंदिर, गांव निसवारा, ब्लॉक पनवाड़ी जिला महोबा, बुंदेलखण्ड उतर प्रदेश में साई बाबा की मूर्ति स्थापना ८ दिसम्बर २०१६ को होगी।
श्री गुप्ता ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गरीबों के मसीहा थे और उनकी शिक्षाओं पर चलते हुऐ साईधाम द्वारा शिक्षा, प्ररिक्षण, स्वास्थ सेवाऐं तथा साल में चार बार कन्याओं की शादी नि:शुल्क कराई जाती हैं। उन्होंने बताया कि बढ़ती संख्या को देखते हुऐ स्कूल के एक और चौमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें २० क्लास रूम होगें। उन्होंनें सभी दानदाओं का धन्यवाद किया और आगे भी सहयोग की उपेक्षा की। क्रायकर्म में मुख्य रूप से अनीता शर्मा, प्रवीन कुमार गुप्ता (एनटीपीसी), केके महेशवरी (वायथ कम्पनी), राममोहन (एनएचपीसी) व नरेश नम्बरदार बुढ़ेना आदि ने शिरकत की।