चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नूंह जिला के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला कर दिया है . उन्हें भिवानी जिला का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. उनकी जगह पर नूहं जिला पुलिस की कमान अब नरेंद्र बिजरानियाँ को सौंपी गई है . श्री बिजरानियाँ इससे पूर्व भिवानी में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. उनके पास ए डी जी पी कानून व्यवस्था के ओ एस डी का भी कार्यभार था . इस आशय का आदेश 3 अगस्त को देर रात जारी किया गया है.
गौरतलब है कि वरुण सिंगला कल देर शाम तक नूंह जिला के पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्य कर रहे थे. उनके तबादले की भनक किसी को नहीं थी. गुरुवार को भी उन्होंने नूंह जिला में ब्रज मंडल यात्रा में हुई हिसंक घटना को लेकर प्रेसवार्ता की थी और कानून व्यवस्था संभाल रहे थे. समझा जाता है कि उनका तबादला नूंह हिंसा को लेकर ही किया गया है. हालांकि श्री सिंगला घटना के दौरान छुट्टी पर थे . इस घटना को लेकर हरियाणा सरकार की राष्ट्रीय स्तर पर तीव्र आलोचना हो रही है और जिला में कानून व्यवस्था कमजोर होने का सवाल उठ रहा है इसलिए बचाव में एस पी का तबादला करने जैसा कदम उठाया गया .