नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य की विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता संबंधी चर्चा की। सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री से मिले।
समझा जाता है कि कर्नाटक में कुछ समय पहले हुए विधानसभा चुनाव के बाद नवगठित सरकार ने जनता से जो वादे किए थे उन योजनाओं को पूरा करने में काफी वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। साथ ही राज्य में विकास की योजनाओं को जारी करने या फिर नई योजनाएं लागू करने की दृष्टि से भी कर्नाटक को अतिरिक्त वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। इस लिहाज से कर्नाटक की मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
“कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।