– सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर गुरुग्राम जिला की शिक्षण संस्थाओं को बंद करने की सूचनाओं का किया खंडन
– गुरुवार को सोहना उपमंडल में भी सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे शिक्षण संस्थान
गुरुग्राम, 02 अगस्त। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम गुरुवार 3 अगस्त से जिला की सभी शिक्षण संस्थाएं सामान्य दिनों की तरह खुलेंगी। जिसमें सोहना उपमंडल क्षेत्र की शिक्षण संस्थाएं भी शामिल है। उन्होंने यह जानकारी बुधवार की शाम जारी एक अधिकारिक विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर जिला की शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने की विभिन्न सूचनाओं को खंडन करते हुए कहा कि जिला में स्थिति सामान्य बनी हुई है। जिला प्रशासन के पास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स उपलब्ध है। ऐसे में शिक्षण संस्थाओं को खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को बेझिझक होकर स्कूल-कॉलेज में भेजे।