कांग्रेस पार्टी बोली : षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे

Font Size

नई दिल्ली : राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने के मामले पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि  राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई। वह आम जनता और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। पार्टी की ओर से कहा गया है कि हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे। लड़ाई जारी है✊

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी को डिसक्वालीफाई करने के लिए यह सारे प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सच बोलने और लोकतंत्र के उसूलों के अनुसार जनता के हक के लिए लड़ने वालों का मुंह बंद करने के लिए ही राहुल जी की संसद से सदस्यता रद्द की गई है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राहुल गांधी जी ने संसद में अडानी महाघोटाले का मुद्दा उठाया था। यह सिर्फ अडानी से नहीं बल्कि PM मोदी की नीयत और नीतियों से भी जुड़ा हुआ है। इस अडानी महाघोटाले से ध्यान हटाने के लिए ही राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द की गई है।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता को सूरत कोर्ट के फैसले के आधार पर रद्द कर दिया गया है। लेकिन राहुल गांधी जी के सच और सवालों से खौफजदा मोदी सरकार ने कैसे नियमों को ताक पर रख इस साजिश को अंजाम दिया है,

You cannot copy content of this page