सरस्वती एन्क्लेव में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम: 27 फरवरी  : गुरुग्राम पुलिस ने  सरस्वती एन्क्लेव में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के कब्जा से 01 देशी कट्टा व 01 मोबाईल फोन बरामद किया है . अब तक इस मामले में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गुरुग्एराम के  सी पी क्राइम  प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 21.02.2023 को रात 10 बजे सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम में एक टैक्सी गाड़ी चलाने वाले राहुल नामक व्यक्ति की मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए 3 युवकों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में धारा 302, 506, 34 IPC व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया था । इस अभियोग में पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 02 आरोपियों दीपक राघव व दिवस को गिरफ्तार किया गया था।

एसीपी क्राइम ने बातया कि अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को कल दिनांक 26.02.2023 को गुरुग्राम गांव नजदीक माता मंदिर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान मयंक उर्फ मोनू, मोहित नागर उर्फ जयकाल व अमित उर्फ काली के रूप में हुई।

▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में मृतक राहुल ने करीब 10 वर्ष पहले उपरोक्त आरोपी अमित उर्फ काली के पिता की हत्या की थी। जिसकी रंजिश रखते हुए इसने अपने उपरोक्त अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और फिर योजनानुसार वारदात को अंजाम दिया गया था।

▪️आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 01 देशी कट्टा व 01 मोबाईल फोन आरोपियों के कब्जा से बरामद किया गया है। आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश कर 3 दिन के लिए पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

You cannot copy content of this page