नई दिल्ली : हरियाणा के बाद राजस्थान देश में दूसरा ऐसा राज्य है जहां सर्वाधिक बेरोजगारी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (CMIE) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में सर्वाधिक 37.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर हरियाणा में है। इसके बाद राजस्थान में बेरोजगारी की दर 28.50 प्रतिशत है। जबकि बेरोजगारी की राष्ट्रीय औसत दर 8.3 प्रतिशत ही है। ज्ञात रहे कि राजस्थान देश में हरियाणा की तुलना में बड़ा राज्य है। यहां सरकारी नौकरियों को लेकर युवा लंबे समय से आंदोलनरत हैं। राजस्थान में पेपर लीक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक उड़ीसा में सबसे कम 0.9 प्रतिशत बेरोजगारी दर है। गुजरात में 2.3 व कर्नाटक में 2.5 प्रतिशत है। इसी तरह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दस तीन प्रतिशत के आसपास है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, पुंडुचरी में बेरोजगारी दर 5 प्रतिशत से कम है।