नये साल के आयोजनों पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर : 4000 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे 

Font Size

-सभी DCsP, ACsP, SHsO रहेंगे तैनात

-यातायात पुलिस, अपराध शाखा व अतिरिक्त पुलिस टीमों  को भी लगाया जाएगा

गुरुग्राम :  नये साल के आयोजनों पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर है . कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए  4000 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं . इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुग्राम पुलिस के ए सी पी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि नशे में वाहन चलाने वाले गिरफ्तार जायेंगे . उनका साफ़ कहना था कि हुडदंग मचाने वालों  के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी .  गुरुग्राम पुलिस के विशेष पुलिस बलों जैसे काउन्टर असाल्ट, पुलिस राइडर्स, पुलिस PCR, क्रेन,फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस पुलिस टीमों को भी सभी सुरक्षा उपकरणों सहित मुस्तैद रहने को कहा गया है . उन्होंने बताया कि  गुरुग्राम में 31 दिसम्बर की रात  करीब सौ स्सेथलों पर आयोजन होंगे जिन्हें निर्धारित समय पर समापन करने को कहा गया है.  :

ए सी पी क्राइम ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर  31 दिसम्बर की रात को जिला गुरुग्राम के होटल, क्लबो, रैस्टोरेंटो, मॉल्स सहित विभिन्न स्थानों पर नव वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व शांति, कानून व व्यवस्था सुचारू रखने लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं।

प्रीतपाल सिंह ए सी पी क्राइम ने बताया कि :

👉🏻 गुरुग्राम में 100 से भी अधिक स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होना संभावित है। कुछ स्थान पर जैसे सहारा मॉल, विपुल अरोड़ा बिल्डिंग, DT City Centre, मेट्रोपोलिटन मॉल, ब्रिस्टल होटल JMD मॉल, Ambiance मॉल, KOD सैक्टर-29, सैक्टर-29 हुड्डा ग्राउंड, गलरिया मार्किट, DLF साउथ पॉइंट मॉल, गुड अर्थ मॉल, साइबर हब, सहारा ग्रेस चक्करपुर रोड़, नाका ब्रिस्टल चौक, नाका सिकंदरपुर, नाका इफ्को चौक व नाका वेस्टन होटल टी-पॉइंट आदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इन स्थानों पर आने जाने वाली गाड़ियों व लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी।

👉🏻 इस दैरान हुड़दंग करके अशान्ति व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर विशेष नजर रखते हुए उनके खिलाफ तत्परता से सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की हुडंगबाजी नही होने दी जाएगी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा शरारती व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मीयों को तैनात किया गया है।

👉🏻 गुरुग्राम में पहले से ही लगे पुलिस नाकों के अतिरिक्त लगभग 60 नाके गुरुग्राम की सीमाओं व आयोजन स्थलों के आसपास लगाए गए हैं। ये सभी नाके कार्यक्रम समाप्त होने तक लगे रहेंगे।

👉🏻 इस अवसर पर थानों में तैनात स्टाफ व अतिरिक्त पुलिस बल सहित लगभग 4 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।

👉🏻 महिलाओं की सुरक्षा गुरुग्राम पुलिस की सदैव ही प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर समुचित संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनके अतिरिक्त दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स को विशेष रूप से आयोजन स्थल के आसपास लगाया गया है।

👉🏻 अधिक भीड़ होने वाले आयोजन स्थलों के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए निम्नलिखित स्थान निर्धारित किए हैं।

1. लेजर वैली पक्की पार्किंग सैक्टर-29।

2. लेजर वैली सैक्टर-29 मार्किट।

3. लेजर वैली कच्ची पार्किंग (वेस्टिन होटल के सामने)।

4. साईबर हब पार्किंग।

5. KOD के सामने पार्किंग व पीछे की तरफ 02 पार्किंग, सैक्टर-29।

6. UBER ऑफिस के सामने पार्किंग सैक्टर-29।

7. HUDA जिमखाना क्लब पार्किंग सैक्टर-29।

👉🏻 ट्रैफिक को सुचारू रूप से व्यवस्थित रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा MG रोड़ व अन्य आयोजन स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि ट्रैफिक का अधिक दबाव होने पर यातायात को नियन्त्रित किया जा सके। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ के लिए नियमित रूप से चेकिंग की जाएगी व और उनके खिलाफ तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।

👉🏻 इस अवसर पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा काउन्टर असाल्ट, क्रेन,फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस आदि को भी तैनात किया गया है।

You cannot copy content of this page