पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन

Font Size

फरीदाबाद :  बीते कुछ ही दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दरों में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ मंगलवार को ओल्ड फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताताओं ने प्रदर्शन किया। फरीदाबाद जिला के यूथ कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान बुग्गी पर बाइक लादकर कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया और पेट्रोल-डीजल की कीमत को वापस लेने के साथ साथ इसपर नियंत्रण करने की मांग की।

फरीदाबाद स्यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राजेश खटाना और डीयू के रोर (दहाड़) के अध्यक्ष सागर शर्मा ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश के भाजपा सरकार में दिनों-दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। एक तो केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से जनता परेशान है और पाई-पाई के लिए जनता मूंहताज हो रही है। वहीं, नोटबंदी के दौर में बढ़ रही महंगाई लोगों को परेशान करने में कोई असर नहीं छोड़ रही है। रही सही कसर पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दर ने पूरी कर दी है। इस बाबत इन ईधनों के बढ़े दर के खिलाफ मंगलवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया और बुग्गी पर बाइक लादकर रोष प्रकट किया गया। इस दौरान रियाज खान, रतन, चंदीला, सागर, दीपक, प्रतीक ठाकुर, अनिल, गुलशन, विजेन्द्र जैन, रोहित आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page