सीएम मनोहर लाल, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के ‘विमर्श’ कार्यक्रम में शामिल हुए, समाज के लिये काम करने का किया आह्वान

Font Size

गुरुग्राम । सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम में आज हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के ‘विमर्श’ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने परिषद के सदस्य सेवानिवृत्त प्राध्यापकों से संवाद किया।

सीएम ने कहा कि सरकारी स्तर पर भौतिक विकास और जनसुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए बड़ा अमला, लेकिन जो सामाजिक उत्थान का काम सरकारी स्तर पर नहीं किया जा सकता उसमें सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर ऊँचा उठाने के लिए लोगों की सोच बदलने की ज़रूरत है। समाज में लोगों का चरित्र , विचार ऊँचा उठे, सोच का तरीक़ा बदले। मुख्यमंत्री नेशिक्षा परिषद सदस्यों से कहा कि जो काम सरकार जनसुविधाओं के प्रति नहीं कर सकती, वो आप करें।

सीएम ने बताया कि सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए पोर्टल लॉंच किया, 3000 वॉलंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन किया

Samarpan.haryana.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है समाज सेवा में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को

इसी प्रकार उच्च शिक्षा परिषद के माध्यम से भी सेवानिवृत्त प्राध्यापकों से संपर्क किया गया, 150 ने किया रजिस्टर

सेवानिवृत्ति के बाद बहुत से लोग अपने परिवार की ज़िम्मेदारियाँ पूरी करने के बाद समय व्यतीत करने के लिए समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, वे पोर्टल पर रजिस्टर करें

समाज में शुद्धता लानी है, एक लाख रुपए वार्षिक तक आय वाले 7.5 लाख परिवारों का जीवन स्तर ऊँचा उठाना है

युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखना है, उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य दें योगदान

परिषद के अध्यक्ष प्रो बी के कुठियाला ने कहा कि उच्च शिक्षा से सेवानिवृत्त लोगों पर समाज का बहुत बड़ा विश्वास

प्रो कुठियाला के नेतृत्व में विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सीएम ने कहा कि अपने आनंद के लिए करें काम, समाज की सोच बदलने , करप्शन को ख़त्म करने, समाज को ऊपर उठाने के लिए काम करें।

You cannot copy content of this page