नई दिल्ली : ग्लोबल हंगर इंडेक्स की लेटेस्ट रिपोर्ट ने एक बार फिर भारत की छवि को नुक्सान पहुँचाया है . 121 देशों की सूचि में भारत को 107वां स्थान पर रखा गया है. अफगानिस्तान को छोड़कर भारत को दक्षिण एशिया के सभी देशों से पीछे बताया गया है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स, वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और ट्रैक करने का एक माध्यम है. जीएचआई स्कोर की गणना 100 अंकों के पैमाने पर की जाती है जो भूख की गंभीरता को दर्शाता है, जहां शून्य सबसे अच्छा स्कोर है और 100 सबसे खराब. भारत का 29.1 का स्कोर इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखता है.
पड़ोसी मुल्कों की बात करें तो लगभग सभी देश भारत से बेहतर हैं. श्रीलंका को 64वां रैंक मिला है, नेपाल को 81वां और पाकिस्तान को 99वां स्थान मिला है. अफगानिस्तान 109 वां रैंक पर है. यह दक्षिण एशिया का एकमात्र देश है, जो भारत से भी बदतर स्थिति में है. चीन सामूहिक रूप से 1 और 17 के बीच रैंक वाले देशों में शामिल है. इसका स्कोर पांच से कम है. भारत में 224.3 मिलियन लोगों को कुपोषित माना गया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में अल्पपोषण दर 2019-2021 में 16.3% है जबकि विश्व स्तर पर कुपोषित लोगों की कुल संख्या 828 मिलियन है. हालांकि बाल स्टंटिंग और बाल मृत्यु दर में देश में सुधार के संकेत हैं .