– बैठक से पहले सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में नए स्थापित सीटी कैन और एमआरआई सेंटर का करेंगे उद्घाटन
गुरुग्राम, 13 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री तथा गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को गुरुग्राम में होंगे। वे प्रातः 11:00 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में नए स्थापित किए गए सीटी स्कैन तथा एमआरआई सेंटर का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम में ही हीरो होंडा चौक से लेकर कादीपुर तक की सड़क का निरीक्षण करेंगे। इस सड़क पर भीड़ भाड़ रहती है और ट्रैफिक की गहनता को देखते हुए राव इस सड़क पर हीरो होंडा चौक से लेकर शहीद लेफ्टिनेंट उमंग भारद्वाज चौक के ऊपर से दूसरी पार तक एलिवेटेड हाईवे बनवाने के लिए प्रयासरत हैं ।
गुरुग्राम जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नागरिक अस्पताल तथा हीरो होंडा चौक का दौरा करने के बाद लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में दिशा अर्थात जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वे गुरुग्राम में गत वर्ष 2021-22 तथा चालू वित्त वर्ष 2022- 23 (मास अप्रैल से सितंबर 2022 तक) की अवधि में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे और जिलाधिकारियों का इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।
इन योजनाओं में मुख्य रूप से स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन (अमरूत), ई- नैम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी योजनाओं, मिड डे मील स्कीम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत अभियान, मनरेगा, हाउसिंग फॉर ऑल आदि योजनाओं की समीक्षा केंद्रीय मंत्री करेंगे।