रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इंडोनेशिया जी 20 सम्मेलन में होंगे शामिल

Font Size

नई दिल्ली :  अंतरराष्ट्रीय मिडिया के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की अगले महीने समूह 20 (G20 ) सम्मलेन के दौरान एक मंच पर होंगे। यह सम्मलेन इंडोनेशिया के बाली में 15 और 16 नवंबर को आयोजित की जायेगी। इस साल फरवरी  के दौरान रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष ऐसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मौजूद होंगे ।

 

खबर में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी G20 के बाली सम्मलेन में  शामिल होंगे।  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है  क्योंकि अगला G20 सम्मेलन 2023 में भारत में होना निर्धारित है.

 

खबर के अनुसार UAE में इंडोनेशियाई एम्बेसेडर हुसैन बागीस के हवाले से बताया गया है कि पुतिन और जेलेंस्की G20 समिट में शिरकत करेंगे। हुसैन से पूछा गया कि क्या समिट में रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति भी आएंगे? इस पर उनका जवाब था- हां, ये दोनों ही नेता बाली आने के लिए तैयार हैं।

खबर में इसद बात की पुष्टि की गई है कि रूस और यूक्रेन दोनों के विदेश विभाग से भी संपर्क किया गया लेकिन वहां से फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया। व्हाइट हाउस ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अगर पुतिन G20 में आते हैं तो जेलेंस्की को भी बुलाया जाना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी गुरुवार को कहा था कि अगर पुतिन G20 सम्मेलन में आते हैं तो उनसे मुलाकात जरूर करेंगे। हुसैन के मुताबिक- पुतिन और बाइडेन की मुलाकात के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।

You cannot copy content of this page