चंडीगढ़ : राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव अलग-अलग चरणों में करवाए जाएंगे। पहले चरण में भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिलों में मतदान होगा। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 30 अक्तूबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा। आज चुनाव की घोषणा होते ही 10 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा।प्रदेश में कुल 411 जिला परिषद सदस्यों, 3,081 पंचायत समिति सदस्यों, 6,220 सरपंचों व 61,993 पंचों के लिए चुनाव होगा।
हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आज पंचायत चुनाव को लेकर पंचकूला में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान मुख्य सचिव संजीव कौशल, गृह विभाग के ACS टीवीएसएन प्रसाद, विकास एवं पंचायत विभाग के ACS अनिल मलिक व मुख्यमंत्री के APS डॉ. अमित अग्रवाल मौजूद रहे।
हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्तूबर को चुनाव होंगे। सरपंच और पंच के लिए दो नवंबर को चुनाव होंगे। आठ अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 14 से 19 अक्तूबर तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। 20 अक्तूबर को नॉमिनेशन की छंटनी होगी और 21 अक्तूबर तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण में 10 जिलों में चुनाव होंगे। इसमें 35 हजार ईवीएम इस्तेमाल होंगी। ईवीएम में वीवीपीएटी सुविधा नहीं है।
चुनाव में 38 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। वहीं हिसार में अगले चरण में चुनाव होंगे। चुनाव में हर बूथ पर दो-दो पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगेगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर दो-दो अतिरिक्त पुलिस कर्मी रहेंगे।
पहले चरण में भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, यमुनानगर और पानीपत में चुनाव होंगे। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राज्य चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान करें और सही उम्मीदवार चुनें।
ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता
पंच
अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 5वीं
सरपंच
अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 8वीं
ब्लॉक समिति
अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 8वीं
जिला परिषद
अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 8वीं
सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू
दस जिलों के सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही आचार संहिता लागू की गई है। शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता का कोई असर नहीं होगा। पंच-सरपंच का परिणाम मतदान के दिन ही आएगा। ब्लॉक समिति व जिला परिषद सदस्यों का चुनाव परिणाम सभी 22 जिलों का एक साथ घोषित होगा।
चुनाव खर्च सीमा
पंच 50 हजार
सरपंच 2 लाख
ब्लॉक समिति 3.60 लाख
जिला परिषद 6 लाख