रूस के साथ होने वाले युद्ध अभ्यास में भारत के शामिल होने पर अमेरिका को सख्त आपत्ति

Font Size

नई दिल्ली :  खबर है कि रूस की मल्टीनेशनल वोस्तोक-2022 एक्सरसाइज में भारत के शामिल लेने पर अमेरिका ने एतराज जताया है. अमेरिका के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है, ऐसे में रूस के साथ किसी भी देश के युद्धाभ्यास को लेकर अमेरिका को गहरी आपत्ति है. अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि रूस के साथ किसी भी देश के युद्धाभ्यास को लेकर अमेरिका चिंतित है. उन्होंने कहा है कि युद्ध एक्सरसाइज में हिस्सा लेने वाले हरेक देश को इस बारे में सोचना चाहिए. दरअसल उनसे यह सवाल सवाल किया गया था कि भारत अमेरिका का सहयोगी-देश है ऐसे में क्या भारत को रूस के साथ एक्सरसाइज में हिस्सा ना लेने पर अमेरिका भारत पर दवाब डालेगा ?

आपको बता दें कि वोस्तोक-2022 एक्सरसाइज,रूस के व्लादिवोस्तोक में गुरूवार से शुरू होने वाली है. रूस के अलावा भारत, चीन , मंगोलिया, अल्जीरिया, अजरबैजान, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, सीरिया और निकारगुआ जैसे देशों की सेनाएं इस एक्सरसाइज में शामिल ले रही हैं. यह युद्धाभ्यास ट्राइ-सर्विस यानि जल, थल और आकाश में किया जाएगा . इस में सभी देशों के करीब 50 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. भारत की गोरखा रेजीमेंट की एक टुकड़ी इसमें शामिल होगी . इसमें 80 सैनिक हैं. हालांकि इस युद्धाभ्यास में शामिल होने को लेकर  भारत ने बढ़ा चढ़ा कर प्रचारित नहीं किया है.

You cannot copy content of this page