नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का शनिवार 27 अगस्त को इटली में उनके आवास पर निधन हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पाओला को मंगलवार 31 अगस्त को अंतिम विदाई दी गई. 24 अगस्त को कांग्रेस ने बयान जारी कर बताया था कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ विदेश जाएंगी. बयान में कहा गया था कि नई दिल्ली लौटने से पहले सोनिया अपनी बीमार मां को भी देखने जाएंगी.
सोनिया गांधी की मां के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जाहिर किया है. उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं सोनिया गांधी की माता पाओला माइनो के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सोनिया जी और पूरे परिवार के साथ हैं.