भारत विकास परिषद ने किया गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

Font Size

गुरुग्राम, अगस्त 23, 2022: गुरु शिष्य की सनातन पावन परम्परा को सतत बनाए रखने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद के तत्वावधान में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


रोज़लेंड  सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां  शिक्षकों का तिलक लगाकर वंदन किया गया वहीं छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत प्रिंसिपल यश पाल जी ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के संस्कार, गुरु शिष्य की सात्विक परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जब तक शिष्य के ह्रदय में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत नहीं होगा तब तक शिष्य के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार नहीं किया सकता। गुरु शिष्य की श्रेष्ठ परम्परा के आधार पर ही प्राचीन समय में भारत विश्व गुरु के आसन पर विराजित रहा है। श्री यशपाल के अनुसार सेवा सुरक्षा व संस्कार की ज्योति केवल गुरु के चरणों में ही बैठ कर ही जलाई जा सकती है। गुरु भी अपने स्नेह के आलोक में अपनत्व की भावना से अपने शिष्य को शिक्षित करेगा तभी भारत पुनः विश्व गुरु बन पाएगा।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने परिषद के पांच मूल मंत्र सम्पर्क, सहयोग,संस्कार, समर्पण व सेवा कार्यों के विषय में विस्तार से अवगत कराया। स्कूल प्रिंसिपल ने भी समय समय पर गुरु शिष्य परम्परा से जुड़े ऐसे प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्र एक दूसरे के पूरक है। छात्र के बिना शिक्षक का कोई अस्तित्व नहीं, ऐसे ही शिक्षक के बिना छात्र का जीवन भी अधूरा है।

कार्यक्रम के संयोजक नरेश शर्मा ने सभी अतिथियों व स्कूल प्रबंधक  का आभार व्यक्त किया। इस अवसर प्रतिमा गुप्ता, मीना गर्ग सहित स्कूल शिक्षक भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page