शराब नीति पर सीबीआई ने दर्ज की ऍफ़ आई आर : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के नाम

Font Size

नई दिल्ली :  सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में ऍफ़ आई आर दर्ज की है. इस ऍफ़ आई आर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 15 आरोपियों के नाम शामिल हैं . सीबीआई अधिकारी के अनुसार एफआईआर में कुछ ऐसी शराब कंपनियों के भी नाम हैं जिनको कथित तौर पर केजरीवाल सर्कार ने अनैतिक फायदा पहुँचाया है. इन 15 लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के नाम भी एफआईआर में शामिल किये गए हैं. सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेरफेर का भी आरोप है. सीबीआई ने पीसी एक्ट 1988, 120बी, 477ए वास्तविक अपराध के तहत केस दर्ज किया है. यह केस 17 अगस्त को केस दर्ज हुआ है.

सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के मामले में शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित कई राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की. पिछले 12 घंटे से भी अधिक समय से सर्च ऑपरेशन जारी है . दिल्ली समेत सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है.  बताया जाता है कि उनके आवास के अलावा अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया की आधिकारिक कार की भी तलाशी ली है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज सीबीआई ने छापा मारा. सीबीआई की ओर से आज दिल्ली की आबकारी नीति के मामले की जांच के सम्बन्ध में 21 जगहों पर छापेमारी की गई . दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरावा गोपी कृष्ण के परिसर में भी सीबीआई ने रेड किया.

जब दिल्ली के एल जी वीके सक्सेना ने पिछले माह इस मामले की जांच सीबीआई को देने की सिफारिश की थी तभी सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, सीबीआई मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में फंसाकर कुछ दिन में गिरफ्तार कर सकती है. उनका कहना था कि डिप्टी सीएम को वे  22 साल से जानते हैं. वे बेहद ईमानदार आदमी हैं. सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार का आबकारी विभाग भी है.

सीबीआई की आज की कार्रवाई को लेकर मनीष सिसोदिया ने इसकी खुद जानकारी देते हुए कहा कि, ‘मेरे घर सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.’

सिसोदिया के घर सीबीआई रेड पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, ‘जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जाँच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहे जितना परेशान कर ले काम नहीं रुकेगा.

You cannot copy content of this page