नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में असली और नकली शिवसेना की लड़ाई जारी है. दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे खेमा नया शिवसेना भवन बनाने की योजना बना रहा है. चर्चा जोरो पर है कि बागी गुट समानांतर शिवसेना मुख्यालय स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. चर्चा यह भी हैं कि शिवसेना भवन के अलावा बागी खेमा हर जिला में नई शाखा और पार्टी ऑफिस स्थापित करने की योजना पर काम कर है.
नए भवन के लिए तलाश जारी है. संकेत है कि मुंबई के दादर में मौजूदा शिवसेना भवन के पास जगह की तलाश की जा रही है. दूसरी तरफ एक समानांतर सेना भवन की अटकलों को खारिज करते हुए, महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्री उदय सामंत ने इसे एक अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि ‘यह अफवाह है कि दादर में एक समानांतर शिवसेना भवन बनाया जा रहा है. हालांकि, हम एक केंद्रीय कार्यालय खोजने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री आम लोगों से मिल सकें. हम शिवसेना भवन का सम्मान करते हैं और आगे भी रहेगा.’