राष्ट्रपति ने देश के 7 राज्यों के हाई कोर्ट में 26 न्यायाधीशों की नियुक्ति की है

Font Size

नई दिल्ली : देश की  राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद 7 राज्यों के हाई कोर्ट में 26 न्यायाधीशों /अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में, जस्टिस सुशील कुकरेजा,  न्यायिक अधिकारी (जेओ) और वीरेंद्र सिंह, उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में, गौरीशंकर शतपथी और चित्तरंजन दास, तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में, एनुगुला वेंकट वेणुगोपाल, नागेश भीमपाका, पुल्ला कार्तिक और काजा सरथ, तेलंगाना उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में जगन्नागरी श्रीनिवास राव, नामवरपु बालेश्वर राव, गौहाटी उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में, सुष्मिता फुकन खौंड और मिताली ठाकुरिया जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में रेणु अग्रवाल, मो. अजहर हुसैन इदरीसी, राम मनोहर नारायण मिश्र, ज्योत्सना शर्मा, मयंक कुमार जैन,शिव शंकर प्रसाद, गजेंद्र कुमार,   सुरेंद्र सिंह-I, नलिन कुमार श्रीवास्तव, और कर्नाटक उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में अनिल भीमसेन कट्टी, गुरुसिद्दैया बसवराज, चंद्रशेखर मृत्युंजय जोशी, उमेश मंजूनाथभट अडिगा एवं तलकड़ गिरिगौड़ा शिवशंकरे गौड़ा को नियुक्त किया गया है.

You cannot copy content of this page