महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

Font Size

मुंबई : महाराष्ट्र में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया . मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों के आवंटन की घोषणा की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पास शहरी विकास मंत्रालय रखा. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त मंत्रालय मिला.

मुख्यमंत्री के पास सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना व प्रौद्योगिकी, सूचना व जनसंपर्क, लोक निर्माण (सार्वजनिक परियोजनाएं), परिवहन, विपणन, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता, राहत एवं पुनर्वास, आपदा प्रबंधन, मृदा एवं जल संरक्षण, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, अल्पसंख्यक और औकाफ का मंत्रालय रहेगा. वहीं, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह, वित्त और योजना, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास, आवास, ऊर्जा विभाग दिए गए हैं

जिन 18 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी उनमें से राधाकृष्णा विखे पाटिल- राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास, सुधीर मुनगंटीवार- वन, सांस्कृतिक गतिविधियां और मत्स्य पालन , चंद्रकांत पाटिल- उच्च और तकनीकी शिक्षा, कपड़ा उद्योग और संसदीय कार्य,  डॉ विजयकुमार गावित- आदिवासी विकास , गिरीश महाजन- ग्राम विकास व पंचायती राज, चिकित्सा शिक्षा, खेलकूद और युवा कल्याण, गुलाबराव पाटिल- जल आपूर्ति और स्वच्छता , दादा भूसे- बंदरगाह और खदान , संजय राठौर- खाद्य एवं औषधि प्रशासन , सुरेश खाड़े- लेबर मंत्रालय , संदीपन भुमरे- रोजगार गारंटी योजना और बागवानी , उदय सामंत- उद्योग , तानाजी सावंत- सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण , रवींद्र चव्हाण- लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर), खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण , अब्दुल सत्तार- कृषि , दीपक केसरकर- स्कूली शिक्षा और मराठी भाषा ,अतुल सावे- सहकारिता, अन्य पिछड़ा वर्ग और बहुजन कल्याण और शंभूराज देसाई- राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

You cannot copy content of this page