Font Size
नई दिल्ली : बर्मिंघम में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से मिले हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल जबकि वेट लिफ्टर्स ने 10 मेडल लिए. बॉक्सिंग में भारत को 7 और बैडमिंटन में 3 गोल्ड मेडल मिले हैं. कॉमन वेल्थ गेम्स की मेडल टैली में भारत चौथे स्थान पर रहा.
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 177 पदक लिए जिनमें 66 गोल्ड, 57 सिल्वर, 54 ब्रॉन्ज शामिल हैं. आष्ट्रेलिया ने पहला स्थान हासिल किया. 172 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे और 92 मेडल के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर रहा.