नई दिल्ली : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फ्लोरिडा में उनके ‘मार-ए-लागो’ आवास पर एफबीआई एजेंटों द्वारा छापेमारी की गई . एफबीआई अमेरिका की केन्द्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी है. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर अपना बयना जारी किया है. उन्होंने कहा है कि , “यह हमारे राष्ट्र के लिए काला समय है, क्योंकि मेरा खूबसूरत घर, फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो, पर एफबीआई एजेंटों के एक बड़े समूह द्वारा घेराबंदी, छापेमारी और कब्जा कर लिया गया है.”
ट्रंप ने सन्देश में कहा है कि “यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है. न्याय प्रणाली का शस्त्रीकरण और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि ट्रम्प 2024 में राष्ट्रपति पद की दौड़ मैं शामिल न हो सकें ” अभी तक एफबीआई ने इस छापेमारी पर कुछ नहीं कहा है.
खबर है कि अमेरिकी न्याय विभाग ट्रंप के समर्थकों की भीड़ द्वारा यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले की घटना की जांच कर रहा है.