पटना : बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में मैनडेंट बिहार में बीजेपी और जदयू को मिला था. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. बिहार की जनता को धोखा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के जनादेश के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया. जनता माफ नहीं करेगी.
संजय जायसवाल ने कहा कि 2005 के पहले आरजेडी के शासनकाल में बिहार की जो स्थिति थी, नीतीश कुमार फिर वही बिहार बनाने के लिए निकल पड़े हैं. क्यों धोखा दिया ये वही बता सकते हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव का भ्रष्टाचार ख़त्म हो चुका है क्या, यह भी बताएं.
भाजपा नेता ने कहा, “BJP ने 74 सीट जीतेने के बाद भी वादे के मुताबिक नीतीश कुमार को NDA गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया था. यह बिहार की जनता और BJP के साथ धोखा है, जनता के फैसले का उल्लंघन है. बिहार की जनता इसे बर्दाशत नहीं करेगी.