सात दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

Font Size

गुरुग्राम, 02 अगस्त। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के पशु विज्ञान केन्द्र गुरुग्राम द्वारा आयोजित पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन। 25 जुलाई से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में के. आर मंगलम विश्विद्यालय के 12 विद्यार्थियों सहित चार किसानों ने भाग लिया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में गाय व भैसों की विभिन्न नस्लों व उनके गुणों के साथ साथ डेयरी पशुओं के आवास प्रबंधन, संतुलित आहार, आंतरिक व बाहृय परजीवियों, प्रजनन सम्बन्धित बीमारियों, टीकाकरण तथा पशुजन्य पदार्थों की उचित मूल्य पर बिक्री करके ज्यादा लाभ कैसे कमाएं इत्यादि के बारे में विश्वविद्यालय व अन्य विभागों के विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई गयी। प्रशिक्षण में विशेष रूप से बैंक अधिकारी व पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गई ।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि
इंडियन ओवरसीज़ बैंक के जनरल मैनेजर (सेवानिवृत)
महेन्द्र सिंह यादव ने कृषि व पशु चिकित्सक स्नातकों के बैंकिंग सैक्टर में स्कोप सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के खुले बाजार का पशुपालक लाभ कैसे उठाएं इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि
के.आर मंगलम विश्वविद्यालय के डॉ एस. एस. शर्मा ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए पशुपालको को दुग्ध पदार्थों का प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन कर कैसे ज्यादा मुनाफा कमाए इसके लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागी रहे छात्रों व किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।


इस अवसर पर प्रशिक्षण के संयोजक व पशु विज्ञान केन्द्र गुरुग्राम के प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार यादव, गौरव व विजय सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page