जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक कस्बे के बाबूनाथ स्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक रूप से योग का अभ्यास नोडल केंद्र प्रमुख राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जुरहरा के प्रभारी डॉ.नरेश गोपाल वार्ष्णेय व प्रशिक्षक स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक बुधराम शर्मा के द्वारा कराया गया।
नोडल केंद्र प्रमुख डॉ. नरेश गोपाल वार्ष्णेय ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर करीब 170 लोगों ने सामुहिक रूप योग का अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि उपस्थित लोगों को दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में भी बताया गया साथ ही निरोगी जीवन के लिए योग को नियमित दिनचर्या का भाग बनाने पर भी बल दिया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से नायब तहसीलदार जुरहरा अब्दुल रहमान खान, जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद, स्थानीय भाजपा नेता गजराज आर्य, भाजपा नेता फंटूलाल जुरहरा, डॉक्टर महेश चंद शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, व्याख्याता तैयब हुसैन, हल्का पटवारी हासिम खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।