राजकीय वरिष्ठ माध्यम विद्यालय भांगरोला का 12वीं का रिज़ल्ट शत-प्रतिशत रहा

Font Size

गुरुग्राम, 16 जून । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परिणामों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का रिज़ल्ट शत प्रतिशत आया है। इसके लिए
विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष ग्रेवाल ने विद्यालय के 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है।

उन्होंने बताया कि भांगरोला विद्यालय ने 100% रिजल्ट के साथ एक बार फिर फरुखनगर ब्लॉक में अपना नाम रोशन किया है। विद्यालय से कला संकाय के 64, वाणिज्य के 42 तथा विज्ञान संकाय के 17 अर्थात तीनों संकाय से कुल 123 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था और सभी परीक्षार्थियों ने 70% से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की है। संक्षेप में,
70 से 80% के बीच में अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 54 रही, 80 से 85% तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 45 रही और 85 से 90% में अपनी जगह बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 23 रही, जबकि एक छात्रा ने 500 में से 463 (92.6%) अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।

प्रधानाचार्या ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ कोविड-19 के समय विद्यालय के कुशल नेतृत्व और प्रभावपूर्ण प्रबंधन को देते हुए कहा कि यह कठिन समय था और हमने धैर्यपूर्वक एकजुट होकर इसका सामना किया और यह मुकाम हासिल किया।

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उत्साहित संतोष ग्रेवाल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी दृष्टिकोण से सरकारी विद्यालय प्राइवेट संस्थानों से कम नहीं है । यदि उपलब्ध संसाधनों मे सही समन्वय स्थापित किया जाए और उनका उचित प्रयोग संभव बनाने की दिशा में कार्य किया जाए तो विद्यार्थी अच्छे परिणाम ला सकते है।

You cannot copy content of this page