स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सामाजिक संस्थाएं अव्वल : बोधराज सीकरी

Font Size

पंडित अंकुर शर्मा की याद में एक दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित

गुडग़ांव 15 जून । ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन व मेदांता मेडिसिटी की तरफ से एक दिवसीय मेडिकल कैंप अंकुर शर्मा की याद में राजीव नगर स्थित भगवान परशुराम परामर्श केंद्र में लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोधराज सीकरी अध्यक्ष, पंजाबी बिरादरी महा संगठन, गुरुग्राम मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि पंडित रघुवर दयाल शर्मा, सदस्य, श्री शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड, कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस, कुलदीप सिंह कटारिया पूर्व चेयरमैन थे।


मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थाएं स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ बढ़ रही हैं। यह हम सभी गुडग़ांव वासियों के लिए एक अच्छी बात है। कोरोना काल से लेकर अभी तक सभी सामाजिक संस्थाएं एक दूसरे का साथ देकर आगे बढ़ रही हैं। गुडग़ांव में मानवता देखने को मिलती है। यहां जात-पात से ऊपर उठकर लोग कार्य करते हैं। आज जिस प्रकार ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यह कार्य किया गया है। वह काफी सराहनीय है। उन्हें ज्ञात है कि गुडग़ांव विकास मंच, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन गुडग़ांव में गत कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे हैं। इसके लिए वे साधुवाद देते हैं।


कार्यक्रम के आयोजक ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मेदांता अस्पताल के साथ मिलकर हमने यह एक दिवसीय मेडिकल कैंप संस्था के संरक्षक सुरेंद्र शर्मा के पुत्र अंकुर शर्मा जी की स्मृति में रखा है। जिसमें बुधवार को 104 ओपीडी आई है। जिसमें हमारे सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। आगे भी हम जनहित के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहेंगे।
श्राइन बोर्ड के सदस्य पंडित रघुवर दयाल भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जनहित में कार्य किए जाना प्रशंसनीय है। आज ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन गुडग़ांव की नंबर वन संस्था बन गई है। जिसका श्रेय सभी साथियों को जाता है। जोकि टीम के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

समाजसेवी कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस ने कहा कि शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में प्रत्येक सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इस तरह की पहल से ही हम मजबूत हो पाएंगे।

इस अवसर पर मेदांता अस्पताल की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. महजुबा मजूमदार, डॉ. अनु, देशराज, उपेंद्र, टीना, अंजना, मंगल कटारिया, कुलदीप सिंह नैन, भाजपा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुराधा शर्मा, गुडग़ांव गांव ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष टीपी शर्मा, विनोद शर्मा, नीरज कौशिक, दीपक कटारिया एडवोकेट, लायंस क्लब के चेयरमैन धर्मवीर तनेजा, गोपाल शर्मा एडवोकेट, अमित भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष चंदा शर्मा, ब्राह्मण विकास संगठन प्रधान महासचिव सुरेंद्र शर्मा गुडग़ांव गांव, भाजपा नेत्री शारदा शर्मा, डॉ. सुषमा पवार, दीपक चौहान, आरोही इंटरप्राइजेज की निदेशक पूनम सहरावत, सोनाली बत्रा, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री योगेश शर्मा, गीता राजपूत, कविता सरकार, डॉक्टर गगनदीप सिंह चौहान, बनवारी लाल शर्मा, कृष्ण भारद्वाज, सिविल डिफेंस से रुचि शर्मा, नरेश दत्त, अंकित शर्मा, अविनाश चौहान, पवन सिंह, नितिन शर्मा, कृष्णा शर्मा, सरोज यादव आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page