नई दिल्ली। ईडी द्वारा लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में आज भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली में जारी रहा। इस क्रम आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अशोक विहार थाने में पूरे दिन बिठाए रखा। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि बीजेपी द्वारा ईडी , सीबीआई आदि संस्थाओं का अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ दुरुपयोग किया जाना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है।
उन्होंने कहा कि ईडी की पूछताछ के बहाने बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी संघर्ष का रास्ता जानती है और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देश की जनता के हितों के लिऐ संघर्ष करते रहेंगे। कांग्रेस नेता ने बल देते हुए कहा कि इन अनैतिक तरीकों से हमारी आवाज को दबाने का बीजेपी का मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा