Font Size
गुरूग्राम, 10 जून। केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने गुरूग्राम में पुराने शहर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के कार्य पर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की । उन्होंने कहा कि पुराने शहर में लोगों को पार्किंग की भारी समस्या है, जिसका समाधान जल्द होना जरूरी है।
नगर निगम के अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि 3 स्थानो पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। सदर बाजार के पास बनाई जा रही पार्किंग का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और यह पार्किंग 31 मार्च 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसी प्रकार, कमान सराय में पार्किंग का निर्माण करने के लिए कोर्ट का स्टे हट चुका है और जल्द ही वहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़े डाकखाने के पास लोक निर्माण विभाग की भूमि पर भी मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।