गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्यपालम को सौंपा इस्तीफा

Font Size

goa election 2022 latest news

goa election 2022पणजी (goa election 2022) : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नहीं आज राज्यपाल पी एस श्रीधारण पिल्लई को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने सावंत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 20 सीटें हासिल हुई हैं. यह बहुमत से सिर्फ एक कम है. ऐसे में उन्हें अन्य राजनीतिक दलों एवं निर्दलीयों के समर्थन की आवश्यकता है .

माना जा रहा है कि गोवा में भाजपा को नई सरकार के गठन में कोई कठिनाई नहीं आएगी क्योंकि उन्हें चुनाव परिणाम के ठीक बाद ही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 5 विधायकों एवं तीन निर्दलीय विधायकों और दो अन्य विधायकों का समर्थन मिल गया है।

हालांकि अभी तक गोवा में सरकार गठन को लेकर उसकी रूपरेखा एवं शपथ ग्रहण के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में प्रमोद सावंत सबसे ऊपर है।

राज्यपाल पी एस श्रीधारण ने प्रमोद सावंत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कार्यभार संभालने को कहा है . इस बात की पुष्टि श्री सावंत ने पत्रकारों से बातचीत में की।

गोवा में सरकार गठन एवं शपथ ग्रहण को लेकर पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि अभी इस संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है. केंद्रीय नेतृत्व जब निर्णय लेगा तभी इस संबंध में कुछ कह सकेंगे।

समझा जाता है कि प्रमोद सावंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त नेताओं में से हैं .  हालांकि पूर्ण बहुमत पार्टी को प्राप्त नहीं हुआ बावजूद इसके अपेक्षाकृत प्रदर्शन बेहतर रहा है. ऐसे में गोवा में नेतृत्व परिवर्तन पर पार्टी संभवतया विचार नहीं कर रही है।

goa election 2022 goa election 2022

You cannot copy content of this page